REDMAGIC Gaming Tablet 3 Pro: REDMAGIC ने चीन में अपने नए फ्लैगशिप टैबलेट REDMAGIC Gaming Tablet 3 Pro को पेश किया है। यह टैबलेट खासतौर पर गेमिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंडस्ट्री का पहला OLED बेस्ड स्मॉल गेमिंग टैबलेट है। रेडमैजिक टैबलेट 3 प्रो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 24GB RAM की ताकत से लैस है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Highlights
- बेस्ट गेमिंग कंट्रोल के लिए इसमें Synaptics S3930 टच चिप दिया गया है।
- गेमिंग ग्राफिक्स के लिए इसमें Ultra Graphics Engine 3.0 चिप मौजूद है।
- कंपनी अनुसार इसकी बैटरी सिर्फ 20 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो सकती है।
REDMAGIC Gaming Tablet 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- 9.06″ 2.4k 165Hz OLED Display
- Qualcomm Snapdragon 8 Elite
- 24GB RAM + 1TB Storage
- 8,200mAh Battery
- 80W Fast Charging
- 13MP Rear Camera
- 8MP Front Camera
डिस्प्ले
इस टैबलेट में 2400 × 1504 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 9.06-इंच की 2.4के ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 165हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें 5280हर्ट्ज़ अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 1600निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 2000हर्ट्ज़ का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और Synaptics S3930 टच चिप, यूज़र्स को बेहतर गेमिंग कंट्रोल अनुभव देने के लिए शामिल की गई है।
परफॉर्मेंस
टैबलेट को पावर देने के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम का 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 एलिट आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 830 GPU मौजूद है। गेमिंग ग्राफिक्स के लिए इसमें Ultra Graphics Engine 3.0 और RedCore R3 Pro चिप मौजूद है, जो AAA टाइटल्स को 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz पर रन कराने में सक्षम बनाते हैं।
मेमोरी
यह टैबलेट 12GB, 16GB और 24GB तक की LPDDR5T रैम ऑप्शन के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB, 512GB और 1TB तक का UFS 4.1 Pro स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इसका AnTuTu स्कोर 3.34 मिलियन तक बताया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट डिवाइस में ताकतवर 8,200एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए टैबलेट को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 20 मिनट में टैबलेट को 50% तक चार्ज कर सकती है।
REDMAGIC Gaming Tablet 3 Pro फीचर्स
- यह टैबलेट Android 15 आधारित REDMAGIC OS 10.5 पर रन करता है।
- इसमें MORA AI Assistant 2.0, Gaming Space, और ICE-X कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
- टैबलेट में पतले बेज़ल्स के साथ 90.1% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।
- इसके अलावा यह पहली टैबलेट है जो बिल्ट-इन PC एमुलेटर सपोर्ट करती है और USB 3.2 Gen 2 पोर्ट के ज़रिए 8K/60Hz आउटपुट दे सकती है।
REDMAGIC Gaming Tablet 3 Pro प्राइस
रेडमैजिक गेमिंग टैबलेट 3 प्रो चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 4,199 युआन यानी 49,940 रुपये के करीब है। इसी तरह और सबसे बड़े 24GB RAM + 1TB Storage वेरिएंट को 5,999 युआन में लाया गया है। ये कीमत भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 55,890 रुपये और 71,349 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में इसे Astra टाइटल के साथ लाया जा सकता है। इंडिया लॉन्च होगा या नहीं, इस बारें में कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।