EY Online Internship From Home: स्टूडेंट करें अप्लाई घर बैठे इंटर्नशिप ₹38,000 की Stipend पर

EY Online Internship From Home: अगर आपने हाल ही में कॉमर्स साइड से ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी की है तो आज हम आपके लिए हम एक अच्‍छा मौका लेकर आए हैं। जहां पर आप अच्छा काम भी कर सकते हो और उससे सीख भी सकते हो। इसके अलावा आपको इस काम के हर महीने 38 हजार रुपए तक पैसे भी मिलेंगे।

इस ऑनलाइन इंटर्नशिप के बारे में – EY Online Internship From Home

अगर हम बात करें कि EY Online Internship From Home कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह इंटर्नशिप Ernst & Young (EY)  कंपनी के अंदर निकली है। जहां पर उन युवाओं की जरूरत है जिन्होंने हाल ही में अपनी कॉमर्स से जुड़ी डिग्री पूरी की है। इस समय उन्हें रोजगार की जरूरत है और कंपनी को ऐसे लोगों की जो काम भी सीख सकें और कर भी सकें।

EY Online Internship From Home में स्टूडेंट कर सकते हैं अप्‍लाई

अगर हम बात करें कि इस इंटर्नशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है तो हम आपको बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए वो युवा आवेदन कर सकते हैं। जिन्‍होंन इसी साल अपनी बी कॉम या एमबीए (MBA) की डिग्री पूरी की है। इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हो। साथ ही इसके लिए काम भी आपको ऑनलाइन माध्‍यम से ही करना होगा।

क्‍या करना होगा इंटर्नशिप में?

अगर हम EY Online Internship From Home की बात करें तो यह काम पूरी तरह से आपको घर से करना होगा। इसके अंदर आपको टैक्स और रिटर्न से जुड़ी फाइलों को तैयार करना होगा। साथ ही नए क्लाइंट को जोड़ना होगा। जिससे कंपनी को और ज्यादा फायदा हो सके। इसके अलावा उन तमाम चीजों को अच्छे से संभाल कर रखना होगा जो कि आने वाले समय में कंपनी को जरूरत पड़ सकती है।

EY Online Internship From Home में Stipend भी मिलेगा

क्योंकि यह एक इंटर्नशिप प्रोग्राम है। ऐसे में यहां पर आपको सैलरी की बजाय केवल स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। जो कि आपको फिलहाल 38 हजार महीना दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि अगर आपका काम कंपनी को पसंद आता है तो आपको आने वाले समय में नौकरी के लिए भी रख लिया जाएगा। इस दौरान आपकी सैलरी भी ज्यादा होगी।

काम सीखने का बेहतरीन मौका

क्योंकि यह EY Online Internship From Home पूरी तरह से ऑनलाइन माध्‍यम से होगी। इसलिए इसके अंदर आपको घर पर रहकर ही काम करना होगा। जिस दौरान आपको टैक्‍स और अन्य चीजों से जुड़ी अच्छी जानकारी मिलेगी।

साथ ही अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आने वाले समय में इसी आधार पर नौकरी भी तलाश सकते हो। इसके अलावा आपको कंपनी के अंदर काम करके कंपनी अन्‍य लोगों को भी जानने का अच्‍छा मौका मिलेगा।

EY Online Internship From Home अप्लाई

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि अगर आप इस EY Online Internship From Home के लिए अप्‍लाई करना चाहते हो तो कैसे कर सकते हो। यह तरीका एकदम आसान है।

  1. वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं

इसके लिए आपको सबसे eyglobal.yello.co पर जाना होगा। यहां पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपके पास एक ईमेल होनी चाहिए। साथ ही आपसे जुड़ी अन्य जानकारी होनी चाहिए। जिनकी मदद से आप आसानी से अकाउंट बना सकते हो।

  1. इंटर्नशिप डिटेल देखो

इसके बाद आपको हमारे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके EY Online Internship From Home से जुड़ी सारी डिटेल देखनी होगी। ताकि आपको पता चल सके कि इस नौकरी के अंदर क्या योग्यता चाहिए। साथ ही आपको इसके अंदर क्या काम करना होगा। जिससे आपको आगे चलकर समस्या ना हो।

  1. एक क्लिक में अप्लाई करें

इसके बाद आपको EY Online Internship From Home के लिए अप्‍लाई करना होगा। इसके लिए आपको पेज पर लिंक दिया गया होगा। वहां पर क्लिक करके आप इस नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो। संभव है कि आवेदन करते समय आपसे एक दो डिटेल और मांगे।

  1. कंपनी के जवाब का इंतजार करें

इसके बाद आपको कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा। क्योंकि कंपनी सभी आवेदकों के फार्म की छंटनी करेगी। इसके बाद सेलेक्ट लोगों को इस EY Online Internship From Home में सिलेक्शन के लिए कॉल किया जाएगा। उनका ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद चयन किया जाएगा।

Leave a Comment

Sticky WhatsApp Join Button ग्रुप से जुड़ें