Blinkit Me Job Kaise Paye सैलरी, योग्यता – जानकारी पढ़ें Blinkit

दोस्तो आप का हमारे एक और न्यू पोस्ट में स्वागत है, इस पोस्ट में हम आप को बताने वाले है, “Blinkit Me Job Kaise Paye”  अगर आप एक ऐसी डिलीवरी जॉब की तलाश कर रहे है, जिसमे बाइक भी कंपनी देती है, तो यह आप के लिए बेस्ट है, इसमें ज्वाइनिंग का क्या प्रोसेस है, सभी जानकारी आप को यहां देखने को मिलने वाली है,

अगर आप का भी सपना है, Blinkit जैसी कंपनी में जॉब करने का तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े

Blinkit Me Job Kaise Paye – ब्लिंकिट क्या हैं

Blinkit एक ऐप हैं, यह बहुत ही अच्छा online Retail Grocery shop हैं, इसमें आपको किसी भी तरह के प्रोडक्ट देखने के लिए मिलेंगे हजारों प्रकार के प्रोडक्ट से भी ज्यादा उपलब्ध हैं, यह instant delivery service देता हैं, आपके भविष्य जीवन में काफी ज्यादा उपयोग होने वाली चीजों आटा, दाल,चावल, फूड और ग्रेशरी आइटम, बिस्कुट , नमकीन आदि!

ब्लिंकिट में डिलीवरी ब्वॉय जॉब्स से कितना कमाया जा सकता है

दोस्तो ब्लिंकिट में आप डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी पाना चाहते हैं,तो आप अच्छी सैलरी कमाना चाहते है इसकी पूरी जानकारी आपको एक लाइन से स्टेप बाय स्टेप देते जा रहे हैं।

अगर आप इस ब्लिंकिट को एक बार ज्वाइन कर लेते है, तो आपके एक ऑर्डर पर आपको कितना पैसा मिलता हैं |

2.5/किलो मीटर के ऊपर पेट्रोल और डिलीवरी चार्ज भी मिलता हैं।

  1.  प्रति ऑर्डर 25 रूपये
  2. दोस्तों अगर आप सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन रिचार्ज कराते है, तो आपको 75 रूपये और 35 रूपये पर 125 रूपये प्रातिदिन की अतिरिक्त कमाई होगी।
  3. अगर आप 2 किलो मीटर से भी अधिक दूरी तक ऑर्डर डिलीवरी करते है, तो आपको 2.5/ किलो मीटर पेट्रोल का पैसा मिलता हैं।
  4. दोस्तो अगर आप 10 किलो से ज्यादा भारी का ऑर्डर है, तो दोस्तो आपको 0.5/किलो ग्राम का पैसा आपको मिलेगा।
  5. अगर आप 9 घंटे तक काम करते है , और कोई स्वागत हो ऑर्डर करते हैं,तो आपको 350 रूपये बाकी होगे।
  6. अगर आपका ऑर्डर रविवार को आपको 150 रूपये पर 27 ऑर्डर और 250 रूपये पर 35 ऑर्डर पर अच्छी कमाई होगी।

ब्लिंकिट में काम किया होता है ।

जब कोई नया ग्राहक या को कोई नया डिलीवरी ब्वॉय इस ऐप के बारे में जानना चाहता है, तो उसके मन में एक ही सवाल आता होगा । की इनमे क्या काम करना पड़ता होगा।

लेकिन अब घबराने की कोई बात नही है, आप बिल्कुल सही जगह पहुंच चुके हो यहां से आपकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी । यह एक mini warehouse होता है, जहां पर सारा स्टोक सिग्रेशन होकर रेट में लगा होता है,वही पर कुछ व्यक्ति पैकिंग करने में लगे होते हैं।

ब्लिंकिट ने जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तो अगर आप ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करना चाहते हैं, तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज जरूर होने चाहिए और आप तभी इस ऐप में delivery की नौकरी करने में सफल हो सकते है! जो आपके सामने स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं।

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का बैंक पासबुक
  3. आवेदक का पैन कार्ड
  4. आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  5. आवेदक का 10वीं या 12वीं मार्कशीट
  6. आवेदक स्कुटी या बाइक के कागज

ब्लिंकिट में जॉब कैसे ज्वाइन करे

दोस्तो अगर आप ब्लिंकिट में नौकरी करना चाहते हैं,तो आप किसी blimkit के dark store में नौकरी के बारे में बातचीत करे या आपके आस पास का कोई जॉब करता हैं,तो वहा से आपको रेफरल प्रोग्राम की मदद से करा सकता है,

अगर आप डार्क स्टोर में डिलीवरी ब्वॉय की खाली जगह हैं। तो आपसे जुड़ सकता हैं, इसमें आपको काफी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

  1. आप लोग सबसे पहले अपने फोन ply store को open करके विक्रेता ब्लिंकिट पार्टनर ऐप download कर लेना ।
  2. उसे डॉनलोड करने के बाद आप अपना एड्रेस पूरा अवश्य भरे। जैसी कि मोबाइल नंबर,नाम ,पता आदि।
  3. दूसरे स्टेप में आपको अपना पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो अपलोड करना अवश्य है।
  4. दोस्तो अगले स्टेप में आपको डार्क स्टोर के मालिक 2 से 5 तक ट्रेनिंग ले सकते है, और आप उसके बाद काम शुरू कर सकते हैं।

ब्लिंकिट संस्थापक कौन है?

दोस्तो 2013 में ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से गुडगांव में स्थापित किया गया था ग्रोफर्स के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा है, जो इस कंपनी सीईओ है , गुड़गांव में इसका मुख्य कार्यालय है,और कानूनी कार्यालय सिंगापुर में स्थित हैं।

ब्लिंकिट की कमाई कितनी है

आपको हम बताते है, ब्लिंकिट का राजस्व वित्तीय वर्ष 2020 में शुद्ध आय 2289 करोड़ रूपये लेकिन आपकी शुद्ध आय 1181करोड़ रुपए इनमे वर्करों की संख्या 2000 से ज्यादा हैं।

ब्लिंकिट का नाम एक ऐप है, ब्लिंकिट इन्ही आइटम से अपना बड़ा कार्य करता है, जिसे ग्राहक अपने मोबाईल फोन के ply store से डाउनलोड कर सकते है, जो अपने घर के लिए स्टोर करना चाहते है।

अगर आप इसी ऑर्डर को ब्लिंकिट डार्क स्टोर से डिलीवर किया जाता है, तो इसे डिलीवरी ब्वॉय लेकर आपके पास आ जाता है।

Blinkit delivery boy job के लिए Qualification

दोस्तो जब हम किसी कम्पनी में जॉब के लिए जाते है, तो देखा जाता है, कि आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन किया है, आप उसके योग्य है ,या नही है। इसमें ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय जॉब के लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए ।

  1. आवेदक स्मार्ट फोन चलाना जरूर आना चाहिए।
  2. आवेदक को लोकेशन देखने की पूरी जानकारी आना चाहिए।
  3. आवेदक को लोकल एरिया की जानकारी अवश्य प्राप्त होनी चाहिए।
  4. आवेदक के पास 10वीं की मार्कशीट अवश्य होनी चाहिए।
  5. आवेदक को बाइक चलाना जरूर आना चाहिए।

क्या सीखा

हमने इस पोस्ट में सीखा है, की Blinkit me job kaise paye इसी के साथ आप को इस जॉब में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज, आवश्यक योग्यता के बारे में भी जाना है, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े

Apply Job – Click Here

FAQ: Blinkit Me Job Kaise Paye

  1. Blinkit डिलीवरी बॉय कितना कमाता है ?

ANS. blinkit में काम करने वाले महीने का काफी अच्छा पैसा कमा लेते है, वही इनकी सालाना कमाई की बात करे तो इनकी इनकम सालाना 2.5 लाख हो जाती है, अनुभव के हिसाब से कमाई ज्यादा हो सकती है |

Leave a Comment

Sticky WhatsApp Join Button ग्रुप से जुड़ें