Blinkit Job Work From Home Kaise Paye – 25K महीना कमाओ

Blinkit Job Work From Home: नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे एक और नई जॉबपोस्ट में इस पोस्ट में हम आप को बताने वाले है, blinkit job work from home कैसे पाए जिसके लिए हमने आप को अपने इस पोस्ट में पूरी जानकारी शेयर करी है, ब्लिंकिट के ग्रेसरी समान डिलीवरी ऐप है,

जिसमे ताजा सब्जी वा राशन का सामान डिलीवरी करने का काम करती है, आज भारत के 10 बड़े शहरों में ब्लिंकिट अपनी सर्विस दे रही है, जिसके बारे में आप को नीचे देखने को मिल जायेगा |

Work from home जॉब के लिए आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए कैसे आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, सारी जानकारी हमने अपने इस पोस्ट में शेयर करी है, उम्मीद है, आप ब्लिंकिट में जॉब करना चाहते है, पोस्ट को अंत तक पढ़े |

Blinkit job work from home काम क्या होता है

दोस्तो blinkit एक ग्रॉसरी प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस देता है, इसी के साथ blinkit ताजी हरी सब्जी डिलीवरी करता है,

आप अगर इसमें जॉब करते है, तो आप को इसमें किसी प्रकार से काम मिल जाता है, ब्लिनकिट डिलीवरी बॉय के रूप में, ब्लिंकि के वेयरहाउस में, blinkit के साथ जुड़कर घर बैठकर कर सकते है,

वही डिलीवरी बॉय की जॉब करते है, तो आप को blinkit की तरफ से बाइक मिल जाती है, जिसमे आप बिना इन्वेस्टमेंट किया blinkit के साथ अच्छा पैसा कमा सकते है |

Blinkit Job Work From Home के लिए योग्यता ( Blinkit Job work from home Eligibility)

आप ब्लिंकिट के साथ जोड़कर काम करना चाहते है, तो आप के पास कुछ महत्वपूर्ण योग्यता होनी चाहिए, जिसके बाद आप को जॉब लगने में आसानी रहती है, इसमें आप को इतना कोई खास काम work from home नही मिलता लेकिन आप blinkit के वेयरहाउस ने आज पास रहते है, तो आप बड़ी आसानी से जॉब कर सकते है जिसके लिए योग्यता निम्न है,

  • उम्मीदकर को कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए,
  • उम्मीदवार को हिंदी वा अंग्रेजी पढ़ना या लिखना आना चाहिए
  • उम्मीदवार को लोकल भाषा की समाज होनी चाहिए
  • उम्मीदवार को लोकेशन देखना आना चाहिए
  • उम्मीदवार को एंड्रॉयड चलाना ( इस्तेमाल करना) आना चाहिए

ब्लिंकिट जॉब वर्क फ्रॉम होम के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसाकी आप लोग जानते है, अगर आप किसी के यहां काम में लगते है, तो आप को वहां पर अपनी आईडी प्रूफ के लिए अपने कुछ दस्तावेज देने होते है, इसी प्रकार आप को यहां पर भी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होते है,

  1. आवेदक का आधारकार्ड
  2. आवेदक का पैनकार्ड
  3. आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  4. आवेदक के पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए

 Blinkt Job Work From Home Apply Kaise Kare

हम यहां देखने वाले है, blinkit में डिलीवरी पार्टनर जॉब के लिए आवेदन कैसे करते है, जिसके बाद हम blinkit के वेयरहाउस में काम पा सकते है, आप जॉब के लिए सीरियस है, जो सभी स्टेप ध्यान से पढ़े |

Step 1. आप को सबसे पहले Google Playstore से Blinkit का एप्लीकेशन इंस्टॉल कर ओपन करना है, आप के सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आ जाता है,

मोबाइल नंबर डालने के बाद 6 डिजिट का otp आएगा उसको वेरिफाई करना है,

Step 2. फिर आप के सामने व्हीकल का ऑप्शन ओपन होता है, जिसमे आप को  अपना व्हीकल सेलेक्ट करना है, जिसके लिए आप बाइक, साइकिल, इसी के साथ इलेक्ट्रिकल व्हीकल का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, यहां आप अगर बाइक सेलेक्ट करते है, तो आप के पास पक्का लाइसेंस होना चाहिए, इसी के साथ आप साइकिल या इलेक्ट्रिकल व्हीकल चूस कर सकते है,

अगर आप के पास कोई व्हीकल नही है, तो आप NO Vehicle वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है |

Step 3. उसके बाद आप को लोकेशन सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता है, तब आप जिस भी लोकेशन में में काम करना चाहते है, उसको सेलेक्ट कर लेना है,

लेकिन लोकेशन सेलेक्ट करते समय एक बात का ध्यान रखना लोकेशन आप की ऐसी होनी चाहिए जिसमे ब्लिंकिट के ऑर्डर ज्यादा आते हो जिससे आप की कमाई अच्छी होगी |

Step 4. उसके बाद आप के सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है, यहां आप को आधारकार्ड से वेरिफाई करना है, अगर आप का आधारकार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है, तो 4 से 6 घंटे में अप्रूव्ड हो जाता है, वही आप का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नही है, तो आप को 2 से 3 तीन का समय लग जाता है,

Step 5. आधार सबमिट करने के बाद आप को पैन कार्ड अपलोड करने का ऑप्शन आ जाता है, तो आप को पैन कार्ड नंबर डालना है, अपना नाम पिता का नाम पान कार्ड की फोटो अपलोड करनी है नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

Step 6. उसके बाद आप को बैंक डिटेल्स भरने का ऑप्शन ओपन हो जाता है, जिसमे आप को बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, ifsc कोड भर कर सबमिट में क्लिक करना है,

Step 7. उसके बाद आप को अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है, Next पर क्लिक करते है, तो आप को तो blinkit आप के आप के लोकेशन के हिसाब से कुछ चार्ज करती है, जिसके बदले आप को 2 tshirt और 1 बैग देती है,

जैसे आप अमाउंट पे कर देते है, आप के सामने एक पेज ओपन हो जाता है, जिसमे आप को ब्लिंक्ट डिलीवरी ऐप इंस्टॉल करना होता है, अभी तक हमने ब्लिंकिट में रजिस्ट्रेशन किया है,

ऐप इंस्टॉल कर मोबाइल नंबर वेरिफाई करना है, उसके बाद आप के सामने एक एग्रीमेंट आएगा उसको एक्सेप्ट करना है, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

Step 8. आपको एक बात का ध्यान रखना है, आप के सामने blinkit की तरफ से वीडियो आएगा उसको पूरा देखना है, इसी के साथ अपनी प्रोफाइल चेक करनी है, अगर कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नही है, तो अपलोड करना है, उसके बाद आप को अपने नजदीकी ब्लिंकिट वेयरहाउस में जाना है, जिसके बाद आप ब्लिंकट में काम शुरू कर सकते है |

Blinkit Job Work From Home Salary Kya Milegi

आप ब्लिंकिट में जॉब करते है, तो आप को वर्क फ्रॉम होम जॉब शायद नहीं मिले लेकिन आप blinkit के वेयरहाउस में जॉब कर सकते है, जो आप के नजदीक हो जिसमे आप को अच्छी खासी सैलरी देखने को मिल जाती है, वही बात की जाए सैलरी की तो आप को इसमें काम करने में महीने की सैलरी ₹15,000 से ₹18,000 देखने को मिल जाती है, इसी के साथ जो आप काम करते है, वो आप के ओवरटाइम के रूप में एक्स्ट्रा जोड़ जाते है |

निष्कर्ष

दोस्तो हमने आप को इसमें बताया है, blinkit job work from home जिसके लिए पूरी जानकारी अपनी पोस्ट में शेयर किया है, जॉब कैसे मिलेगी, जॉब अप्लाई कैसे करना सारी जानकारी इस पोस्ट में देख सकते है, साथ ही पोस्ट को दोस्तो के साथ करें|

  • क्या Blinkit में साइकिल से डिलीवरी कर सकते है?

      Ans. हां, आप साइकिल से डिलीवरी कर सकते है, 

  • क्या Blinkit किराए में स्कूटी देता है?

      Ans. जी हां आप को blinkit किराए में इलेक्ट्रिकल साइकिल या आप स्कूटी किराए में ले सकते है |

Leave a Comment

Sticky WhatsApp Join Button ग्रुप से जुड़ें