Courses For Girls After 12th: बारहवीं के बाद सिर्फ इंजीनियरिंग या मेडिकल ही विकल्प नहीं हैं। लड़कियों के लिए कई हटकर कोर्स मौजूद हैं जो न सिर्फ भविष्य में कॅरिअर बनाएंगे, बल्कि उन्हें पहचान भी दिलाएंगे। जानें ऐसे ही कुछ खास कोर्स..
Career Option For Girls After Class 12th
बारहवीं के बाद कोर्स चयन में अब इंजीनियरिंग, मेडिकल या सीए वाली बात नहीं रही। आज का दौर नए और जबर्दस्त कॅरिअर के मौके लेकर आया है, खासकर छात्राओं के लिए। अगर आप कुछ अलग, नया और भविष्य में अपनी पहचान बनाने वाला कॅरिअर चुनना चाहती हैं, तो बारहवीं के बाद आपके पास पारंपरिक पढ़ाई से हटकर कोर्स चयन करने के शानदार विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, भारत में उपलब्ध हर कोर्स लड़कियों के लिए भी है, लेकिन कुछ खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं, जिनमें वे सफल हो सकती हैं और आगे बढ़ सकती हैं। ऐसे ही कुछ कोर्सेज की चर्चा यहां की गई है।
डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन
आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, जिसमें वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराना, जिसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसीईओ) कहा जाता है, मजेदार वीडियो बनाना या लोगों को आकर्षित करने वाले ब्लॉग लिखना शामिल है। हर कंपनी और ब्रांड को अपनी ऑनलाइन पहचान बनानी होती है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन कोर्स करके आप घर बैठे काम कर सकती हैं और अपने क्लाइंट्स खुद चुनकर खूब कमा सकती हैं। इसके लिए आप 12वीं के बाद डिप्लोमा या तीन से छह महीने का सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकती हैं।
डिजाइन की दुनिया
अच्छी डिजाइनिंग करना एक ऐसा कौशल है, जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होगी। तो अगर आपके अंदर रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी है, तो आप यूएक्स/यूआई, ग्राफिक्स, फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे विकल्पों का चयन कर सकती हैं। इनसे जुड़े कोर्सेज के जरिये आप एप्स और वेवसाइट्स को सुंदर और इस्तेमाल में आसान बनाने का हुनर सीखती हैं। इसके लिए आप बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) या डिजाइनिंग से जुड़े डिप्लोमा, डिग्री अथवा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं।
डाटा साइंस और एनालिटिक्स
डाटा साइंस और एनालिटिक्स कोर्स में आप सीखेंगी कि डाटा को कैसे समझा जाए, उससे क्या काम की जानकारी निकालनी है और कंपनियों को बेहतर फैसले लेने में उनका कैसे इस्तेमाल करना है। हर कंपनी को डाटा को समझने वाले एक्सपर्ट चाहिए, ताकि वे ग्राहकों को समझ सकें और अपने बिजनेस को बढ़ा सकें। ऐसे में, इसका ज्ञान रखने वालों के पास रोजगार की कमी नहीं होने वाली। आप बीएससी इन डाटा साइंस या इससे जुड़े अन्य कोर्स कर सकती हैं। गणित में रुचि होना इसमें फायदेमंद होता है।
एनएफएसयू के अनोखे कोर्स
विज्ञान और छानबीन में दिलचस्पी रखने वाली छात्राओं के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के कोर्स बेहतरीन विकल्प हैं। ये क्राइम और डिजिटल वर्ल्ड की गुत्थियों को सुलझाने से जुड़े हैं। यहां से आप फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी या डिजिटल फोरेंसिक जैसे क्षेत्रों में बीएससी या बीटेक जैसे कोर्स कर सकती हैं।