Delivery Job Kaise Milegi: ऐसी कौन-कौन सी ऑनलाइन कंपनी है, Blinkit मे कितनी सैलरी मिलेगी

Delivery Job Kaise Milegi: अगर मे आपसे कहू की भारत मे भी ऐसी कंपनी है जो सबको काम देती है ज़यादा तर गरीबो को काम देती है तो ये गलत नहीं होगा बस प्रॉब्लम ये है की लोग जानते नहीं है की कैसे काम मिलेगा किस से मिलना होगा कहा जाना होगा बस आज हम इसी टॉपिक पर बात करंगे और आपको असली काम का तरीका बताएँगे |

यहाँ आपको कुछ कंपनी के बारे मे बताएँगे जहा आपको असली काम मिलेगा और डायरेक्ट बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो बस आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े |

Konsi company online kaam deti hai

काम देने वाली कंपनी

  • Swiggy
  • zomato
  • blinkit

1-Swiggy

swiggy एक इंडिया की जानी मानी कंपनी है इस कंपनी को कोन नहीं जानता ये एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर कंपनी है जो ऑनलाइन आर्डर लेकर खाना घर तक पहुचाती है और dilivery boy इस आर्डर को खाना मंगवाने वाले तक पहुचाती है |

swiggy कंपनी को ज़रूरत है dilivery लडको की जो 18 साल से ज़यादा होनी चाहिए बस आपको खाना होटल से लेकर कस्टमर के एड्रेस पर देनी है और पेमेंट लेनी अहै ये काम बहुत ही आसान है कंपनी से आपको डायरेक्ट पैसा मिलता है |

कैसे मिलेगा काम

Swiggy मे काम पाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च पर जाना है और लिखना है swiggy और Swiggy पार्टनर पर जाना है उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म को आपको पूरा भरना है और कांटेक्ट नंबर भी डालना है |

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कुछ नहीं करना बस कुछ इंतज़ार करना है कंपनी आपको खुद ही कॉल करेगी और आपसे पूरी जानकारी पता करेगी और कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहेगी जैसे पहचान पत्र,आधार कार्ड बस आप इन सब डॉक्यूमेंट को ध्यान से रखना |

कितनी सैलरी मिलेगी

आम तौर पर, डिलीवरी बॉय प्रति ऑर्डर 40 रुपये से 80 रुपये तक कमाते हैं. अगर वे रोज़ 10 से 15 ऑर्डर पूरा कर लें, तो उनकी दैनिक कमाई 400 रुपये से 1,200 रुपये तक हो सकती है

जितना आर्डर पूरा करोगे उतना ज़यादा कमाओगे यहाँ तक की आप 2000 रूपए रोज़ भी कमा सकते हो बस आपको टाइम का ध्यान रखना है जल्दी जल्दी आर्डर पूरा करना है |

2-zomato

zomato भी एक बड़ी कंपनी है फेमस है लाखो लोग zomato मे काम करते है zomato भी एक ऑनलाइन फ़ूड dilivery कंपनी है जिसमे खाना ऑनलाइन आर्डर होता है और कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर होता है, यहाँ भी वेसा ही काम है जैसे swiggy मे होता है |

आज कल ऑनलाइन आर्डर का बिज़नस बहुत तेज़ी से बाद रहा है इसके साथ साथ लोगो को काफी फायदा भी हो रहा है और काम भी आसान हो रहा है इसलिए कंपनी को ज़रूरत है बहुत सरे लोगो की |

zomato मे कैसे मिलेगा काम

zomato मे काम पाने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना है हो zomato पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना है और साडी डिटेल भरनी है यहाँ आपको कंपनी की तरफ से फुल sapport मिलेगा बस आपको कंपनी खुद कॉल करेगी 24 घंटे मे या उसी दिन |

zomato मे कितनी सैलरी मिलेगी

ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय की कुल वेतन सीमा करीब 12,000 रुपये से 21,000 रुपये प्रति माह है.लेकिन सब कुछ आपकी महनत पर निर्भर करता है जितनी dilivery पूरी करोगे उतना ज़यादा पैसा कमाओगे यहाँ तक की आप ३५००० तक कम पाओगे |

यहाँ भी आपको डिलीवरी boy का काम करना है और कंपनी के साथ पैसा कमाना है zomato आपको अच्चा पैसा देती है और ये एक बहुत ही असली पैसा देने वाली कंपनी है |

3-Blinkit

Blinkit से पैसा कमाने का एक बहुत ही शानदार मोका है कियोकी इस की डिमांड लगातार बढ़ रही है और सभी लोग इस कंपनी को पसंद करते है blinkit की बहुत अच्छी सर्विस है कुछ ही मिनटों मे सामान आपके घर पर पहुच जाता है |

ब्लिंकिट एक ई-कॉमर्स और किराना डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म है. यह ग्राहकों को 10 मिनट में किराने का सामान, फल, सब्ज़ियां, और ज़रूरी सामान पहुंचाता है  रोज़ाना 13 घंटे काम करके 30-40 ऑर्डर डिलीवर करना होता है लेकिन यहाँ कुछ फीस लगी है जैसे के साथ काम करने के लिए, डिलीवरी पर्सन को ऑन-बोर्डिंग फ़ीस चुकानी होती है.

Blinkit मे किया करना होगा

blinkit के साथ डिलीवरी का काम मिलेगा जहा आपको अपनी बीके या scoty से सामान को डिलीवर करना है वो भी सही समय पर |

Blinkit मे कैसे मिलेगा काम

Blinkit मे काम के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है वो भो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर साडी डिटेल भरनी है जैसे आपका नाम आपकी पहचान और एड्रेस,और आपके कुछ डॉक्यूमेंट भी लगाने है जैसे की adahar कार्ड , पहचान पत्र |

Blinkit मे कितनी सैलरी मिलेगी

blinkit के साथ डिलीवरी पर्सन के रूप में काम करने के लिए 16-1700 रुपए की ऑन बोर्डिंग फीस देनी होती है उसके बाद आपको अपने साधनों से सामान की डिलीवरी करनी हैं. ब्लिंकिट के डिलीवरी राइडर रोजाना 13 घंटे काम करके 30-40 आर्डर डिलीवर करते हैं. पहले इससे उन्हें जहां ₹2000 की कमाई हो जाती है |

FAQ

online पैसा कमाने वाली वेबसाइट कोंसी है ?

blinkit ,swiggy, zomato

मे ऑनलाइन कैसे कमा सकता हु ?

dilivery boy का कम करके या रेफ़र करके |

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली असली app

blinkit zomato, swiggy

निष्कर्स

दोस्तों आज हमने आपको बहुत ही लाभदायक जानकारी दी है जिससे आप को असली पैसा कमाने का तरीका मिला है यहाँ आप खूब पैसा कमा सकते हो लेकिन दोस्तों हर काम मे महनत है इसलिए आपको मन लगा कर काम करना है हमारा काम है रास्ता दिखाना आपका काम है उस पर चलना |

कभी कभी हम लोग सही जानकारी न होने की वजह से गलत ट्रैक पर चले जाते है जिसकी वजह से हमे पैसा कमाने का तरीका मालूम नहीं होता है बस काम की तलाश रहती है |

हमने आपको जो भी जानकारी दी है बहुत ही ओरिजिनल है आप लोग जीवन मे सफल हो सकते है बिना किसी झंघट के और बिना किसी रूकावट के इसलिए हम लोगो को महनत करने की सलाह देते है कोई भी काम बिना महनत के नहीं किय जा सकता रात दिन मेहनत करो अपने टारगेट को पूरा करो पैसा कमाओ कियोकी की पैसा से ज़यादा कुछ नहीं सभी रिश्ते पैसे से शुरू होते है इसलिए आज से खुद को बदल लो |

Leave a Comment

Sticky WhatsApp Join Button ग्रुप से जुड़ें