ZELIO Legender FaceLift: पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर आमतौर पर ₹100000 की कीमत से शुरू होते हैं जो गरीब आदमी के बजट में फिट नहीं होते. इसी समस्या का समाधान करने के लिए Zelio कंपनी लेकर आ गई है अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर.
जी हां! ZELIO Legender फेसलिफ्ट मॉडल भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक होगा जो 200 किलोमीटर की शानदार रेंज 75Kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है. अगर आप भी अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छा विकल्प है, आईए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी सारी जानकारी.
ZELIO Legender FaceLift का शानदार परफॉर्मेंस और रेंज:
कंपनी ने अपने से इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 60/72V की पावरफुल bldc लगाई है जो केवल 1.5 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. इतनी लंबी रेंज होने के कारण आप इस स्कूटर को अपने रोजमर्रा के कार्य करने के साथ-साथ लंबी ड्राइव के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
ZELIO Legender FaceLift की टॉप स्पीड की बात करी जाए तो कंपनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड अचीव कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोड केयरिंग कैपेसिटी 98Kg की बताई जा रही है और इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm होगा.
मिलने वाले हैं एडवांस फीचर्स:
आज के मॉडर्न युग में अगर आपका स्कूटर के अंदर एडवांस फीचर्स ना हो तो उसे खरीदने का कोई फायदा नहीं है. किसी चीज को देखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं जैसे की कीलेस एंट्री, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, पार्किंग एसिस्ट, फॉलो मी होम लाइट्स, और sos अलर्ट सिस्टम.
इसके अलावा ZELIO Legender FaceLift लुक्स को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील के अंदर डिस्क ब्रेक प्रदान करें हैं. यह स्कूटर हमें 12 इंच के एलॉय व्हील्स और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ देखने को मिलेगा जो इस स्कूटर की राइड को काफी स्मूद बना देता है.
कितनी है कीमत:
कीमत की बात की जाए तो ZELIO Legender FaceLift तीन वेरिएंट्स में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है. यह तीनों वेरिएंट्स अलग-अलग बैट्री कैपेसिटी के साथ आते हैं और इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में में लगी हुई बैटरी की ऊपर नेटवर्क करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 65000 रुपए है मगर यदि आप इसके हायर बैटरी वेरिएंट वाला स्कूटर खरीदने हैं तो उसकी कीमत आपको 79 हजार रुपए पड़ेगी. कंपनी ने इस स्कूटर के पहले 1000 ग्राहकों को फ्री सेफ्टी हेलमेट देने का भी प्रॉमिस किया है.